अयोध्या, दिसम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता। नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या की तीन बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक अर्जित कर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता क्वालिफाई कर ली है। अयोध्या की तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी अयोध्या निवासी आकृति तिवारी, श्रेया सिंह एवं आभा राव ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की तथा इंडिया टीम के चयन की प्रक्रिया में अपना नाम दर्ज कराया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडिया टीम चयन प्रक्रिया में स्थान प्राप्त कर अयोध्या का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही तीनों खिलाड़ियों ने जिला रायफल क्लब अयोध्या की शूटिंग रेंज का भी गौरव बढ़ाया है। नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर से चार जनवरी तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत 11 दिसंबर से 18 दिस...