चंदौली, फरवरी 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को डायट प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में शिक्षा में नवाचारी प्रयोग पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री, योगाचार्य एवं साहित्यकार डॉ धनंजय राय ने भारतीय शिक्षा पद्धति पर चर्चा की। भारतीय मूल के अमेरीकी अर्थशास्त्री डा.धनंजय राय ने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति बुद्धि के विकास, तनावमुक्त एवं चिंतन पूर्ण शिक्षा है। नई शिक्षा नीति में नवाचारी शिक्षा के साथ ही अर्थव्यवस्था एवं उद्यम पर आधारित विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने जीवन के व्यावहारिक अनुभवों को प्रतिभागियों के सम्मुख साझा किया। हार्वर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त एवं विश्व बैंक से सेवानिवृत्त डॉ धनंजय...