बागपत, मई 23 -- इटली का सात सदस्य दल भारतीय शिक्षा पद्धति को जानने के लिए ऋषिकुल विद्यापीठ जागोस पहुंचा। जिसमें शिक्षिका व छात्रों ने कॉलेज का दौरा किया, और विद्यालय की शिक्षा पद्धति छात्रों को पढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दल ने गांव में घूम कर स्थानीय लोगों के रहन- सहन और खानपान को भी बेहद करीब से देखा। शिक्षिका राफेला मारसियू के नेतृत्व में आई इस टीम में अमंबरा मासियूटी, एम्मा स्कापा, एम्मा बुईट, अरीना टेडी, दीपा लियोनी और सतेला पोंटोनी विद्यालय पहुंची। जहां उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और शिक्षकों द्वारा शिक्षण विधियों को समझा। उन्होंने छात्रों के साथ नृत्य भी किया, जिससे एक खुशनुमा माहौल बन गया। इसके पश्चात, इतालवी दल खेतों में गया, जहां उन्होंने गन्ने व अन्य फसलों के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर ...