गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड में बुधवार को पांच दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह ने अपने उद्बोधन में भारतीय शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व को बताते हुए बैगलेस शिक्षा को अनिवार्य बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, विद्यालय प्रबंधकीय समिति की मंत्री एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीना अस्थाना ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नवनियुक्त कोषाध्यक्ष चंद्रमणि, बलिया के संभाग निरीक्षक कन...