गाजीपुर, मई 25 -- भांवरकोल। क्षेत्र के लौवाडीह गांव निवासी 1987 से 1990 के मध्य श्रीलंका गई भारतीय शांति सेना के पूर्व सदस्य सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान कृष्णानंद त्रिपाठी का हृदयगति रुकने से शुक्रवार की देर रात निधन हो गया। तबीयत खराब होने पर स्वजन इलाज के लिए वाराणसी स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए थे, जहा इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संस्कार शनिवार को सुल्तानपुर घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र मनोहर त्रिपाठी ने दिया। उनकी शव यात्रा में गांव के अलावा काफी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...