नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सोशल मीडिया में एक एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। भारतीयों की विदेशों में मानव तस्करी का दावा किया गया है। diiiksha नाम के एक यूजर ने दावा किया कि उसके चाचा को एक पड़ोसी बहला-फुसलाकर म्यांमार ले गया, जहां उन्हें संगठित गिरोह ने बंधक बना लिया। पीड़ित को पड़ोसी नौकरी दिलाने के बहाने थाईलैंड के मे सॉट ले गया। शुरुआती एक हफ्ते तक परिवार को नियमित वीडियो कॉल आती रहीं, लेकिन अचानक संपर्क टूट गया। बाद में पीड़ित ने खुद फोन कर बताया कि पासपोर्ट छीन लिया गया है और उन्हें अन्य भारतीयों के साथ म्यांमार की सीमा पार करा दी गई है। आरोप है कि उन्हें चोरी-लूट के काम करने के लिए मजबूर किया गया। मना करने वालों को जंगल के द्वीपों पर छोड़ दिया जाता था। तस्करों ने रिहाई के लिए 4 लाख की फिरौती मांगी है। उनमें से एक लाख एडवांस...