गाज़ियाबाद, जुलाई 26 -- गाजियाबाद। भारतीय वैश्य ग्लोबल फाऊंडेशन की प्रबंध समिति ने डॉ सपना बंसल को महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति फाउंडेशन के उद्देश्यों के अनुरूप महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनय मित्तल ने कहा कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा। उनकी विशेषज्ञता और सक्रियता से समाज में सकारात्मक बदलाव और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी। वर्तमान में डॉक्टर सपना बंसल दिल्ली विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...