नई दिल्ली, जनवरी 15 -- पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर अली खान के झूठे दावों की पोल खुद अमेरिकी क्रिकेट अधिकारी ने खोल दी है। अमेरिकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अली खान ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया है। खान ने ये भी दावा किया कि सिर्फ उनका ही नहीं, शयान जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल को भी भारत ने वीजा देने से इनकार किया है। अमेरिकी क्रिकेट के एक अधिकारी ने इन दावों को खारिज किया है। अधिकारी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी मूल के 4 क्रिकेटरों को वीजा देने से इनकार नहीं किया है। वीजा में देरी हो रही है, न कि वीजा आवेदन खारिज हो गया है। अगले महीने से भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट ...