शामली, नवम्बर 30 -- कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा रविवार को जरूरतमंद विद्यालयी बच्चों के लिए 400 जर्सियों का निशुल्क वितरण किया गया। जर्सी वितरण कार्यक्रम रेलवे रोड स्थित श्री सत्यनारायण शिशु मंदिर, दासीवाला पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन दिव्य प्रभाकर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह आर्य, कार्यक्रम अध्यक्ष राजपाल आर्य, राजीव जैन, यशपाल पवार, मुकेश गर्ग एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। कहा कि भारतीय विद्यार्थी संगम हर वर्ष सर्दी के मौसम में बच्चों के लिए जर्सी वितरण कर मानव सेवा का सराहनीय कार्य करती है। संस्था के अध्यक्ष अनुराग जैन ने बताया कि आज 400 बच्चों को जर्सियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वैभव संगल, संरक्षक नितिन वर्मा, रमेश नामदेव, नवीन अरोड़ा, अनिल बंसल, रवि सं...