शामली, मई 26 -- भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा गत शनिवार देर रात्रि 39वां अधिष्ठापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुराग जैन को इस सत्र का अध्यक्ष व मनीष भटनागर को सचिव मनोनीत किया गया, जिसका संस्था के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त कश्यप महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप, अरविंद दृष्टा महाराज, यशपाल पंवार, मुकेश गर्ग एडवोकेट, सुनील गोयल, ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने स्वागत गीत, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। अधिष्ठापन अधिकारी व नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने सत्र संयोजक अनुज जैन, अध्यक्ष अनुराग जैन, सचिव मनीष भटनागर, कोषाध्यक्ष वैभव संगल, अनुज अग्रवाल आदि को शपथ दिलाई। पुरानी टीम नई और टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी। स...