नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा है। इसमें से 25 फीसदी शुल्क (10 प्रतिशत आधारभूत शुल्क सहित) सात अगस्त से लागू हो गया है। इसके साथ ही यदि किसी भारतीय वस्तु पर अमेरिका द्वारा एंटी डंपिंग या अन्य शुल्क पहले से लागू किए गए हैं तो वह भी इसमें जुड़ जाएंगे। उदाहरण के लिए भारत के झींगा निर्यात पर पहले से ही 2.49 प्रतिशत एंटी-डंपिंग और 5.77 प्रतिशत प्रतिपूरक शुल्क लगता है। इसलिए सात अगस्त से भारतीय झींगा पर कुल 33.26 प्रतिशत शुल्क लागू होगा। इसके बाद 27 अगस्त से यह बढ़कर घरेलू झींगा पर अमेरिका में 58.26 प्रतिशत शुल्क लगेगा।कौन से क्षेत्र या उत्पाद श्रेणियों को छूट दी गई है? तैयार दवाइयां, सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) और अन्य प्रमुख दवा सामग्री, ऊर्जा उत्पाद जैसे कच्चा तेल, परिष्कृत ईंधन, प्राकृतिक गैस, कोयला और बिजली, मह...