देहरादून, जून 17 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऋषि कल्प आश्रम भारतीय वन्यजीव संस्थान चंद्रबनी में 19 से 21 तक येाग शिविर का आयोजन करेगा। मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आश्रम के प्रवक्ता मनमोहन शर्मा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया योग प्रशिक्षण योगाचार्य अरुण कुमार देंगे। अरुण कुमार ने बताया कि हमने पूरे देश भर में कई सौ योग शिविर लगाकर जन मानस को निशुल्क लाभ दिया है। योग जीवन जीने की कला सिखाता है जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है। वह हमेशा स्वस्थ एवं निरोग रहता है। इस दौरान लालचंद शर्मा, सोनू कुमार,पीयूष गौड़ भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...