नई दिल्ली, फरवरी 4 -- भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद अब वनडे में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच गुरुवार (6 फरवरी) से नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव हुआ है। फॉर्म में चल रहे 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी है। उन्हें आगामी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने अभी तक कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 9.85 के औसत से 14 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रहे और एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। 33 चक्रवर्ती एक द्विपक्ष...