गया, मई 5 -- फोटो गया, कार्यालय संवाददाता। टीएस कॉलेज, हिसुआ (नवादा) में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय राजनीति : एक समालोचनात्मक दृष्टिकोण का शुभारंभ हुआ। इस संगोष्ठी का आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी, टीएस कॉलेज हिसुआ द्वारा स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग, मगध विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान शामिल हुए। राज्यपाल ने भारतीय शासन व्यवस्था की व्याख्या करते हुए कहा कि भारत में कोई भी शासन प्रणाली हमारी प्राचीन परंपराओं से अछूती नहीं है। हमारी सांस्कृतिक विरासत ही जनता की सोच और लोकतांत्रिक समझ का मूल आधार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र भारत के लिए कोई नया विचार नहीं है। बिहार और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में ऐतिहासिक रूप से ऐसे उदाहरण मिलते ह...