नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- पाकिस्तान समर्थित अनेक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, भारत सरकार ने इसकी पोल खोल दी और इसे झूठ बताते हुए कहा कि यह भ्रामक व निराधार दुष्प्रचार है। भारत का कोई विमान नहीं गिराया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सच्चाई उजागर की। इसने कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अनेक सोशल मीडिया खाते झूठा दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत के राफेल लड़ाकू विमान को गिरा दिया है। यह भी पढ़ें- आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ था पुलिस जवान, मां को पाकिस्तान भेजने की तैयारी यह भी पढ़ें- PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग; रक्षा मंत्री के स...