मुंगेर, सितम्बर 11 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर चलाए जा रहे तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान के दौरान जमालपुर स्टेशन, पूर्व रेलवे डीजल शेड सहित अन्य रेलवे विभागों में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला और वॉकथॉन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। वॉकथॉन कार्यक्रम का नेतृत्व जमालपुर डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई कृष्ण कुमार दास ने की। उनके अगुवाई में रेलकर्मचारियों व अधिकारियों ने बैनर लेकर डीजल शेड से पैदल मार्च किया, तथा ईस्ट कॉलोनी रोड, जुबलीवेल चौक, स्टेशन रोड, जमालपुर स्टेशन और प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर सीनियर डीएमई केके दास ने कहा कि सतर्ककता जागरूकता अभियान सिर्फ भ्रष्टाचारी रोकथाम के लिए नहीं है। हर वो कार्य जो किसी न किसी कारण से लटका है और कर्मचारी इससे परेशान...