नई दिल्ली, जून 30 -- Hind Rectifiers share price: हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर में आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में 10% की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर Rs.1,388.30 पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को भारतीय रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है। स्टॉक एक्सचेंजों पर हिंद रेक्टिफायर्स के करीब 2 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो इसके एक सप्ताह के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 45,000 शेयरों और एक महीने के औसत वॉल्यूम 52,000 इक्विटी शेयरों से कहीं अधिक है।क्या है डिटेल इलेक्ट्रॉनिक और रेलवे परिवहन उपकरण निर्माता हिंद रेक्टिफायर्स ने 28 जून को घोषणा की कि उसे भारतीय रेलवे से Rs.127 करोड़ का आपूर्ति ऑर्डर मिला है। ऑर्डर को एग्जिक्यूट करने की समय अवधि वित्त वर्ष 2026-2027 है। 27 जून को एक अलग विनियामक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय...