नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- अगर आप धार्मिक यात्रा, खासकर देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग, की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ऐसे यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आयी है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने यात्रा को लेकर एक ऐसा पैकेज तैयार किया है, जो भारत के 4 प्रमुख ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को एक साथ जोड़ती है। IRCTC ने इस रेल टूर का नाम '04 ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा (NZBG65)' रखा है। चलिए जानते हैं कि यह यात्रा कितने दिनों तक रहेगी और इस पैकेज के लिए कितना किराया लगेगा। यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन द्वारा कराई जा रही है, जो यात्रियों को एक ही सफर में चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका दे रही है। यह यात्रा ना केवल धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है, बल्क...