चंदौली, जुलाई 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। भारतीय रेलवे में पीडीडीयू रेल मंडल काफी व्यस्त रेल रुट है। इस रेल रुट पर ट्रेनों का दबाव बना रहता है जिससे अक्सर ट्रेनों के लेट लतीफी के कारण यात्री परेशान रहते हैं। वही रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के समय पालन में काफी ध्यान दिया गया है। इसका नतीजा रहा कि बीते 24 जुलाई को ट्रेनों का समय पालन शत प्रतिशत रहा। यह भारत रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि रही। रेलवे बोर्ड के निगरानी के दौरान पीडीडीयू रेल मंडल में डीआरएम उदय सिंह मीना की अगुवाई में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद ट्रेनों के परिचालन को बेहतर बनाने में जुटे हैं। इसमें नियंत्रण कक्ष एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के कर्मठ और समन्वित प्रयासों का प्रतिफल भी रहा कि 24 जुलाई को मंडल में कुल 154 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बिना किसी विलंब क...