चंदौली, अगस्त 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। भारतीय रेलवे में पहली बार पीडीडीयू रेल मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन से बुधवार की दोपहर 2:20 बजे साढ़े चार किमी लंबी रुद्राक्ष नामक मालगाड़ी का रैक बरवाडीह सेक्शन के लिए रवाना किया गया। माल ढुलाई की क्षमता और काम की कुशलता बढ़ाने की दिशा में पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू मंडल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूर्व मध्य रेल का पीडीडीयू रेल मंडल भारतीय रेल के सबसे अहम मंडलों में से एक है, जो धनबाद मंडल को कोयला और अन्य सामान लादने के लिये लगातार समय से खाली मालगाड़ी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। यहां मालगाड़ियों के डिब्बों की जांच और मरम्मत बड़े पैमाने पर की जाती है। जांच के बाद पूरी तरह ठीक डिब्बों को जोड़कर मालगाड़ी तैयार की जाती है, जिसे आगे धनबाद मंडल को भेजा जाता है, ताकि वहां सामान लादा जा सके। इसी क्...