हजारीबाग, अक्टूबर 11 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर हजारीबाग स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया । धनबाद मंडल पूर्व मध्य रेल अंतर्गत हजारीबाग टाउन पूर्व मध्य रेलवे और झारखंड सेवा मंडल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । इस दौरान हजारीबाग रेलवे स्टेशन के आसपास कटीली झाड़ी , घास , खरपतवार आदि साफ सफाई किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद मंडल के सीनियर सीडीओ रणधीर कुमार ने कहा कि स्वच्छत वातावरण मानव जीवन में आवश्यक ही नहीं बल्कि जरुरी है । उन्होंने कहा कि इस अभियान को निरंतर जारी रखने के लिए सभी की भूमिका अनिवार्य है। झारखंड सेवा मंडल संस्था के सचिव सुबोध कुमार ओझा ने कहा कि स्टेशन परिसर में जागरूकता लाने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के ...