देवघर, अप्रैल 21 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर का चुनाव रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 25 कार्यकारिणी पदों के चुनाव के लिए मतदान कराया गया। कुल 49 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे। अधिकांश प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को मतदान के लिए रिझाते रहे। उमस भरी गर्मी में प्रत्याशी अपनी थकान और पसीने की परवाह किए बिना मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगते रहे। पालोजोरी और सारठ से दर्जनों लोग वाहनों में सवार होकर मतदान करने पहुंचे। महिलाओं ने चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाई। महिला प्रत्याशी के पक्ष में महिलाएं एकजुट दिखी। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर के सदस्य के रूप में सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री राज ...