नई दिल्ली, जून 20 -- एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सोने के गिरवी रखकर लोन देने के नए नियमों से कंपनियों के कारोबार करने के तरीके में बदलाव आएगा। अब 2.5 से 5 लाख रुपये तक के लोन पर सोने की कीमत का अधिकतम 80% ही लोन दिया जा सकेगा, जबकि 5 लाख से ज्यादा के लोन के लिए यह सीमा 75% कर दी गई है। इन नियमों को लागू करने के लिए कंपनियों के पास 1 अप्रैल, 2026 तक का समय है। एसएंडपी का मानना है कि इस बदलाव के बावजूद, कंपनियों के बीच मुकाबला "काम करने की तेजी" और "ग्राहकों को बेहतर सेवा" देने पर ही टिका रहेगा।कंपनियों को नई चुनौतियां एसएंडपी की विश्लेषक गीता चुघ ने बताया कि ऐसी वित्तीय कंपनियों को अब सिर्फ सोने की कीमत पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्हें यह भी जाँचना होगा कि जिसे लोन दिया जा रहा है, उसकी आमदनी कितनी है और...