मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि और राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम के तत्वावधान में 24 से 26 सितंबर तक भारतीय राष्ट्रवाद और स्वामी विवेकानंद की अंतर दृष्टि विषय पर सेमिनार आयोजित होगा। इसकी जानकारी रविवार को बीआरएबीयू के प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने दी। मौके पर राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम के सचिव स्वामी भवात्मानंद और बीआरएबीयू के रिटायर प्रो. श्रीनारायण प्रसाद सिंह मौजूद थे। प्रो. राय ने बताया कि इस सेमिनार का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय होंगे। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. रिपुसूदन श्रीवास्तव करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आईसीपीआर के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र सिन्हा शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद क...