जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनी जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की, जबकि मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में शुचिता, सुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे। उन्होंने अपने विचारों, कार्यशैली और सशक्त नेतृत्व से न केवल भारतीय जनता पार्टी को बल्कि देश को भी नई दिशा प्रदान की। उनका संपूर्ण जीवन हम स...