देहरादून, अप्रैल 21 -- भारत रक्षा मंच उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी और पूर्णकालिक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को इस्तीफे से पहले कार्यकारिणी सदस्यों ने दून में बैठक की। इसके बाद जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड में देश विरोधी और गलत कार्यों को कराए जाने का दबाव बना रहे थे। बताया कि इसके तथ्य प्रदेश कार्यकारिणी के पास मौजूद हैं। आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय संयोजक को अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि वाजपेयी को बिना कारण उत्तराखंड से बाहर जाने को कहा गया। वाजपेयी ने बताया कि पूर्णकालिक स्वयंसेवक के रूप में संगठन में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, प्रदेश महामंत्री विपुल गु...