पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय योग संस्थान के पूर्णिया इकाई के सभी केंद्रों पर इसके संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल की 16 वीं पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर योग के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए नमन किया गया l मुख्यालय दिल्ली के द्वारा प्रेषित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन, महिलाओं के द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना के पश्चात आसनों में सूर्य नमस्कार, कमर चक्र आसन, अर्ध उष्ट्र आसन, सिंह गर्जना आसन, गत्यात्मक नौका आसन, उतान पाद आसन एवम शव आसन और प्राणायामों में चंद्रभेदी, भ्रामरी एवम तालबद्ध प्राणायाम का अभ्यास कराया गया l जिला प्रधान अजय कुमार सिंह बीबीएम केन्द्र, एस के सिन्हा कलाभवन केन्द्र, राजेंद्र पंडित पूर्णिया यूनिवर्सिटी केन्द्र, ...