पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को भारतीय योग संस्थान के पूर्णिया इकाई के द्वारा मातृछाया अपार्टमेंट में नए योग केन्द्र का शुभारंभ हुआ l अधिकारिओं के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं महिलाओं के द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ I I लम्बे गहरे श्वांस के अभ्यास के बाद वृक्ष आसन सीमा मंडल, अर्ध चक्र आसन नूतन सिंह, कोन आसन आरती सिन्हा, मंडुक आसन रीता देवी, मार्जरी आसन ममता श्रीवास्तव, हास्य आसन बंदना चौधरी द्वारा करवाया गया l प्राणायामों का अभ्यास जिला प्रधान अजय कुमार सिंह के द्वारा कराया गया l धन्यवाद ज्ञापन नये केन्द्र की प्रमुख शिप्रा सिन्हा ने दिया। मंच संचालन संगठन मंत्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया l इसके अलावा काफी संख्या में अन्य केंद्रो के सदस्य और अपार्टमेंट के निवासियो...