मेरठ, दिसम्बर 6 -- दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हो रही द्विपक्षीय बिलाटेरल क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम की घोषणा बुधवार को की गई। इसमें मेरठ के तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा जारी लिस्ट में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सलामी बल्लेबाज अभिषेक कुमार, ऑलराउंडर दिव्यांश राजपूत और मध्यम तेज गेंदबाज प्रदीप कुमार का चयन भारतीय टीम में किया गया है। गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है। दिव्यांश राजपूत भामाशाह पार्क में कोच संजय रस्तोगी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश टीम के सीनियर वर्ग, अंडर 19 आयु वर्ग और अंडर 16 आयु वर्ग में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मध्यम तेज गेंदबाज प...