गढ़वा, जून 24 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय सर्किट हाउस में भारतीय युवा कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कि संगठनात्मक चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। झारखंड प्रदेश में ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर संगठनात्मक चुनाव कराने की घोषणा की गई है। उक्त पहल का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व का अवसर देना है। बैठक की अध्यक्षता गढ़वा के लिए नियुक्त जिला समन्वयक शेखर नालवंशी और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पांडेय ने की। उस दौरान सदस्यता अभियान का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। जिला कोऑर्डिनेटर शेखर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का काम करती है। उन्होंने ब...