मथुरा, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम पहुंचे। फरह में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला लगाया जा रहा। यहां दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया। इसके अलावा बैठक और प्रकल्पों को लेकर भी मंथन-चिंतन किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के अंतर्गत दीनदयाल धाम (फरह) में शुक्रवार को विराट युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि हमने 11 सालों में भारत को बदलते देखा। पिछली सरकारों के लोग, जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते थे, अपनी सरकारों में भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए असंभव शब्द जोड़ देते थे। इस असंभव को पिछले 11 वर्षों में प...