गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय युवा परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं। आज अलग-अलग विभागों में आपके नए दायित्वों की शुरुआत हुई है। आपने यह पद अपनी मेहनत से हासिल किया है। आपके कर्तव्य पालन, इनोवेशन और निष्ठा से हर नागरिक का जीवन बेहतर बनेगा। यह बातें उन्होंने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को आईएमएस में आयोजित रोजगार मेले के दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कहीं। अपने वर्चुअली संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से कहा कि आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र तथा आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है। सरकार युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।...