नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- यूएई के अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी की जिंदगी रातोंरात बदल गई है। 30 साल के संदीप कुमार ने करीब 35 करोड़ की लॉटरी जीती है। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद संदीप अब वापस भारत लौटना चाहते हैं। बुधवार को उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उनकी आवाज में खुशी साफ झलक रही थी। यूपी के रहने वाले संदीप कुमार पिछले तीन साल से यूएई में हैं। वह दुबई ड्राईडॉक्स में तकनीशियन के रूप में काम करते हैं। उनकी पत्नी, दो भाई, बहन और पिता गांव में ही रहते हैं। पिछले कुछ समय से उनके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही थी जिसे लेकर वह चिंतित थे। लॉटरी जीतने के बाद संदीप को हिम्मत मिली है। अब भारत लौटकर परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इसके साथ ही वह खुद का बिजनेस करने का भी प्लान बना रहे हैं। संदीप के मुताबिक उनके दोस्तों को अबू धाबी बिग ...