देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। कौलागढ़ के भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान में शनिवार को अन्नदाताओं के सम्मान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को 42 हजार करोड़ की कृषि परियोजनाओं का उपहार के कार्यक्रम का नई दिल्ली से लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर संस्थान परिसर में भी किसानों का सम्मान किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ जेएमएस तोमर, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान समेत कई वैज्ञानिक, किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...