नई दिल्ली, मई 15 -- कनाडा में बीते दिनों एक सिख कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, एक कंसलटेंसी कंपनी चलाने वाले सिख व्यवसायी को कनाडा के मिसिसॉगा में उनके दफ्तर के बाहर गोली मार दी गई। घटना बीते बुधवार को सुबह करीब 11 बजे हुई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह ढड्डा के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने हरजीत सिंह को चार गोलियां मारी, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मूल रूप से उत्तराखंड के बाजपुर के रहने वाले ढड्डा ने मिसिसॉगा के ओंटारियो में एक सफल व्यवसायी के तौर पर जाने जाते थे। जांच में यह खुलासा हुआ है कि हरजीत सिंह ढड्डा को हाल ही में जबरन वसूली करने वालों से धमकी भरे फोन आए थे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी...