हापुड़, फरवरी 24 -- हापुड़, भारतीय मुस्लिम युवा मंच ने रविवार को शहर में नशे के विरूद्ध अभियान चलाया। मजीदपुरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने के लि पे्ररित किया गया। अब्दुल कादिर ने कहा कि नशा देश के नौजवानों को खोखला कर रहा है, इसलिए इसके नुकसान को ध्यान में रखते हुए इसे छोड़ने का संकल्प लें। इस मौके पर जुनैद मलिक, अब्बदुल्लाह सैफी, जीशान, सादाब, सिकंदर फारूकी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...