नई दिल्ली, मार्च 24 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी (SUV) खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई इंडिया (Hyundai India) आने वाले सालों में अपने कई एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 हुंडई एसयूवी के बारे में विस्तार से।हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गए स्पाइ शॉट्स से नई हुंडई के बदले हुए डिजाइन का पता चलता है। इसके अलावा, एसयूवी के इंटीरियर में भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, हुंडई वेन्यू के पावरट्रेन मे...