नई दिल्ली, मई 9 -- किआ कैरेंस भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर एमपीवी में से एक है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में लॉन्च होने के बाद अब तक इस एमपीवी ने भारतीय मार्केट में 2 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर डाली है। बता दें कि कंपनी ने हाल में ही इस एमपीवी के अपडेटेड वर्जन किआ कैरेंस क्लेविस (Kia Carens Clavis) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया कि 58 पर्सेंट ग्राहक किआ कैरेंस के पेट्रोल वैरिएंट को खरीदते हैं। जबकि 42 पर्सेंट ग्राहकों की पसंद डीजल वैरिएंट है। आइए जानते हैं इस एमपीवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- 3 महीने पहले आई इस SUV का बढ़ गया 'भाव', अब खरीदने इतने Rs. ज्यादा लगेंगेधांसू हैं एमपीवी के फीचर्स किआ कैरेंस में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्र...