नई दिल्ली, जून 22 -- दिग्गज कार निर्माता किआ (Kia) आने वाले महीनों में भारतीय मार्केट के लिए अपने कई मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडलों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। बता दें कि अपकमिंग कारों में कंपनी के पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन और इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी शामिल है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने जा रही ऐसी ही तीन किआ कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।किआ कैरेंस क्लैविस ईवी किआ मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में क्लैविस ईवी के लॉन्च के साथ डेब्यू करेगी जिसे अगले महीने यानी जुलाई, 2025 में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इलेक्ट्रिक एमपीवी अपने डिजाइन को नई क्लैविस के साथ साझा करेगी। ईवी को पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैरेंस ईवी सिं...