नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- भारत के लिए हुंडई की आने वाली प्रोडक्ट स्ट्रेटजी अब तेजी से हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की ओर मुड़ती नजर आ रही है। कंपनी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर निर्भर रहने के बजाय मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रही है। बता दें कि अगले कुछ सालों में हुंडई भारत में कई नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें हाइब्रिड मॉडल्स की अहम भूमिका होगी। यह स्ट्रेटजी ऐसे समय में सामने आई है जब भारतीय बाजार में EV अपनाने की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है और हाइब्रिड को एक प्रैक्टिकल ऑप्शन माना जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।प्रीमियम एसयूवी की है प्लानिंग हुंडई भारत के लिए ग्लोबल Palisade Hybrid को लेकर मंथन कर रही है जो कंपनी की सबसे प्रीमियम SUV बन सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह SUV 2.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट...