नई दिल्ली, फरवरी 21 -- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में JSW MG मोटर ने कई नए मॉडल को शोकेस किया। इनमें साइबरस्टर स्पोर्ट्सकार और एक इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार सबसे खास रही। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, दोनों कार इस साल की पहली छमाही में बाजार में आने वाले हैं। बता दें कि साइबरस्टर और M9 को ब्रांड के नए प्रीमियम रिटेल नेटवर्क MG सेलेक्ट के जरिए बेचा जाएगा। इनके लॉन्च से पहले MG ने पूरे भारत में 12 डीलर पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ लिया है।400 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज खरीददार अब एमजी साइबरस्टर और M9 के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि MG M9 90kWh बैटरी पैक से लैस है। एमपीवी 245bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 430 किमी की रेंज ऑफर करती है।...