नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- निकट भविष्य में नई रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर और सबसे पुरानी बाइक बुलेट को एक नए रूप में पेश किया है। बता दें कि मिलान में हुए EICMA शो में कंपनी ने नई बुलेट 650 को ग्लोबली अनवील किया था। बाहर से यह बाइक पूरी तरह रेट्रो स्टाइल में नजर आती है। हालांकि, इसके अंदर वह टेक्नोलॉजी छिपी है जो इसे अब तक की सबसे दमदार बुलेट बनाती है।कुछ ऐसी है डिजाइन नई बुलेट 650 अपने क्लासिक डिजाइन के कारण तुरंत ध्यान खींचती है। चारों तरफ लगाया गया क्रोम, पुराना-सा दिखने वाला टैंक, मेटल-हेवी स्टांस और वह पहचान वाली बुलेट सिलुएट इसे एक असली रेट्रो मशीन बनाते हैं। हालांकि, इस बार इसके विंटेज बॉडी के नीचे लगा है।दमदार है पावरट्रेन पावरट्रेन की बात करें तो बुलेट 650...