नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- होंडा (Honda) ने भारतीय मार्केट के लिए अब अपनी नई इंडिया स्ट्रैटेजी तैयार कर ली है। आने वाले कुछ सालों में होंडा भारत में एक के बाद एक कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। सिर्फ अगले दो साल में ही होंडा के छह नए मॉडल भारतीय शोरूम तक पहुंचने वाले हैं। इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड कारों से लेकर इलेक्ट्रिक SUV तक शामिल होंगी। यानी कंपनी अब भारत को लेकर सीरियस होती दिख रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में होंडा के मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग मॉडलों के बारे में विस्तार से।होंडा Prelude की होगी एंट्री सबसे पहले 2026 की पहली छमाही में कंपनी अपनी नई स्पोर्ट्स कूपे Prelude लॉन्च करेगी। यह कार इंटरनेशनल मार्केट में 11th जनरेशन Civic का दो-दरवाजों वाला ऑप्शन मानी जाती है। इसमें 2.0 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर...