नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- टाटा मोटर्स ने 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली नई सिएरा (Tata Sierra) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अभी ऑफिशियली इसके स्पेक्स साझा नहीं किए हैं। हालांकि, सामने आई जानकारी से पता चलता है कि यह एसयूवी टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट फीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट में बड़ा अपग्रेड लेकर आएगी। सिएरा में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं इसके पांच शानदार फीचर्स के बारे में विस्तार से।ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप टाटा सिएरा का सबसे प्रीमियम और ध्यान खींचने वाला फीचर इसका ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट है। इसमें ड्राइवर के लिए डिजिटल क्लस्टर, बीच में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर के लिए अलग स्क्...