नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- इटली की लग्जरी फैशन दिग्गज प्राडा अब भारत की पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित एक लिमिटेड-एडिशन सैंडल कलेक्शन लॉन्च करने जा रही है। करीब 930 डॉलर (84 हजार रुपये) के ये सैंडल फरवरी 2026 में लॉन्च किए जाएंगे। यह कलेक्शन दुनिया भर के लगभग 40 प्राडा स्टोर्स और ऑनलाइन उपलब्ध होगा। जानकारी के मुताबिक प्राडा भारत के महाराष्ट्र और कर्नाटक क्षेत्रों में लगभग 2000 जोड़ी सैंडल बनवाएगी। यह काम दो सरकारी संस्थाओं-लिडकॉम (महाराष्ट्र) और लिडकार (कर्नाटक) के साथ मिलकर किया जाएगा, जो भारत की चमड़े की पारंपरिक कला को बढ़ावा देती हैं। इस पहल के तहत प्राडा ग्रुप, लिडकॉम और लिडकार लोकल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित करेंगे, जिससे कारीगर अपनी पारंपरिक तकनीकों के साथ मॉर्डन स्किल भी सीख सकेंगे।छह महीने पहले हुआ था विवाद यह भी दिलचस्प...