संभल, जुलाई 2 -- भारतीय मानव कल्याण समिति के कार्यालय पर बुधवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया। इस दौरान सभी को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी डॉ़ टीएस पाल को उनकी सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भारत में हर साल एक जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन डॉ. बिधान चंद्र रॉय को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जो एक प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे। सामाजिक कार्यकर्ता शुभम अग्रवाल ने मानवीय जीवन में वर्तमान स्थिति को देखते हुए चिकित्सक की अहम भूमिका है। हमें चिकित्सकों का हर संभव सहयोग करना चाहिए। इस दौरान सुशील कुमार भोलेनाथ, सभासद अमन कोरी, राजेश पाल,आकाश कुमार शर्मा, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, कुलदीप वार्ष्णे...