मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट्ट में भारतीय मानक ब्यूरो के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीआईएस क्लब में पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा 10 B की संजना तथा 11वीं की निशा ने प्रथम स्थान 1000 रुपये, आराध्या सागर कक्षा 10 B तथा अनमोल कक्षा 11 B ने द्वितीय स्थान 750 रुपये, ज्योति कक्षा 12 B तथा ध्रुव कक्षा 9 B ने तृतीय स्थान 500 रुपये सामूहिक रूप से प्राप्त किया। अन्य 14 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में रूपये 50-50 की नगद धनराशि भी प्रदान की गयी। प्रतियोगिता का आयोजन बीआईएस द्वारा नमित रिसोर्स पर्सन आवरण अग्रवाल द्वारा की गई। संचालन बीआईएस के नितिन कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुपति देव ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार...