अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हार्डवेयर उत्पादों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पिछले एक साल से लागू है। अलीगढ़ की हार्डवेयर इंडस्ट्री भारतीय मानक ब्यूरो की जटिलता को झेल रही है। इसका समाधान नहीं हो पाया है। 50 से अधिक हार्डवेयर उत्पाद जो घरेलू मार्केट में सप्लाई होते हैं उन पर बीआईएस अनिवार्य किया गया है। हार्डवेयर निर्माता बिना बीआईएस मानक के उत्पाद नहीं बेच सकते हैं। अलीगढ़ में करीब हजार से अधिक छोटी बड़ी हार्डवेयर निर्माता इकाइयां संचालित हैं। साल 2024 में बीआईएस मानक को अनिवार्य किया गया। नियम बनाया गया कि बिना बीआईएस मानक के घरेलू बाजार में उत्पाद नहीं बेच पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जद में आएंगे। यह व्यवस्था निर्यात होने वाले उत्पादों पर नहीं है। अलीगढ़ के लघु व कुटीर उद्योग इस नियम से आज भी चिंतित हैं। आईआईए ने...