मुजफ्फर नगर, मई 21 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा शहर के एक होटल में इंडस्ट्री मीट एवं "मानक मंथन" जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ज्ञान-विनिमय एवं उद्योग सहभागिता के लिए एक प्रभावी मंच बना, जिसने भारतीय मानक ब्यूरो की गुणवत्ता एवं अनुपालन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने हेतु गुणवत्ता एवं नियामक अनुपालन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भारतीय उत्पादों की वैश्विक बाजार में स्वीकार्यता बढ़ाने हेतु बीआईएस प्रमाणित उत्पादों के उपयोग पर बल दिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बीआईएस द्वारा स्थानीय उद्योगों को जोड़ने और अनिवार्य गुणवत्ता आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्र...