जमशेदपुर, मार्च 12 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जमशेदपुर उपभोक्ता अधिकारों और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए झारखंड में उपभोक्ता जागरूकता माह मनाएगा। 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन होगा। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और उत्पाद की गुणवत्ता और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह जानकारी बीआईएस-जेडीबीओ के निदेशक और प्रमुख कुणाल कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि बीआईएस ने कई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें आरडब्ल्यूए कार्निवल, ग्राम चौपाल, मुखियाओं और सरपंचों के लिए ग्राम पंचायत प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ उपभोक्ता जागरूकता सत्र, आदि शामिल हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं के मौलिक अधिकारों और जिम्मेदारियों पर जोर दिया। उन्होंने ...